Sunday, March 19, 2023

19 March 2023 Current Affairs

19 March 2023 Current Affairs

प्रतियोगी परीक्षाओं (सरकारी नौकरी) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में Current Affairs / समसामयिकी एक बड़ी भूमिका निभाता है। सरकार समय समय पर कहीं सरकारी पदों को निकलती रहती है। इसमें मुख्यतः बैंकरेलवेकेंद्रीय आर्म्ड फोर्सेजसेना व केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए पदों को भरा जाता है। यहां हम Daily Current Affairs in Hindi  दैनिक आधार पर प्रतिदिन सुबह यहां पर साझा करते है। आपको प्रतियोगी परीक्षा को पास कराने में इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी।



Q.1 वैश्विक आतंकवाद सूचकांक (GTI) 2023 के अनुसार आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देश कौन सा है ?

उत्तर – अफगानिस्तान
• वैश्विक आतंकवाद सूचकांक के अनुसार भारत को 25 सबसे खराब आतंकवाद प्रभावित देशों में सूचीबद्ध किया गया था ।

Q.2 किस राज्य में ‘नेचुरल फार्मिंग फॉर रिवाइटलाइजिंग एनवायरनमेंट एंड रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ थीम पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू किया गया था ?
उत्तर – मणिपुर
• मणिपुर की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने 17 मार्च 2023 को मणिपुर के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में ‘नेचुरल फार्मिंग फॉर रिवाइटलाइजिंग एनवायरनमेंट एंड रेसिलिएंट एग्रीकल्चर’ थीम पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया ।

Q.3 किस राज्य ने किस राज्य में 19 नए जिलों और तीन नए मंडलों की घोषणा की है ?
उत्तर – राजस्थान
• राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च 2023 को राज्य में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की।
• नए जिला निर्माण के प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था और समिति की अंतिम रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा में घोषणा की गई थी ।

Q.4 किस राज्य को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है ?
उत्तर – मेघालय
• पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने घोषणा की कि मेघालय को मार्च 2023 में पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली है।
• NFR ने 15 मार्च, 2023 को दुधनाई-मेंदीपाथर लाइन सेक्शन और अभयपुरी-पंचरत्न डबल लाइन सेक्शन का विद्युतीकरण पूरा कर लिया है ।

Q.5 पीएम मित्रा योजना के तहत कितने मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे ?
उत्तर – 7
• केंद्र सरकार ने 17 मार्च 23 को घोषणा की कि पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) योजना के तहत सात राज्यों में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे ।

Q.6 यूक्रेन को लड़ाकू जेट प्रदान करने वाला पहला NATO देश कौन सा देश है ?
उत्तर – पोलैंड
• पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने आने वाले दिनों में चार सोवियत युग के मिग -29 लड़ाकू जेट विमानों को यूक्रेन भेजने की घोषणा की ।

Q.7 नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है ?
उत्तर – राम सहाय प्रसाद यादव
• राम सहाय प्रसाद यादव 17 मार्च 2023 को नेपाल के उपराष्ट्रपति चुने गए।
• जनता समाजवादी पार्टी के राम सहाय ने CPN-UML की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को हराकर देश के तीसरे उपराष्ट्रपति बने ।

Q.8 “बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म?” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर – रचना बिष्ट रावत
• यह पुस्तक जनरल बिपिन रावत के जीवन, व्यक्तित्व और सिद्धांतों पर केंद्रित है, जिन्होंने भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में कार्य किया ।
Q.9 17 मार्च 2023 को ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट कॉन्क्लेव का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
उत्तर – हरिद्वार
• 17 मार्च 2023 को हरिद्वार में आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर में ‘पशु चिकित्सा और आयुर्वेद’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेट सम्मेलन का उद्घाटन किया गया ।

Q.10 कौन 17 मार्च 2023 को श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य को अंडर-21 समूह में सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने ?
उत्तर – सम्पन्ना रमेश शेलार
• तैराक संपन्न रमेश शेलार 17 मार्च 2023 को श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य को अंडर-21 समूह में सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने ।

No comments:

EX – 03 मानव प्रजनन class 12th BIHAR BOARD biology

BABA CLASSTECH CLASS 12TH BIHAR BOARD  EX – 03 मानव प्रजनन    1. इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है (A) ट्युबेकटौमी    ...