Education class VI to XII CBSE and BSEB and Computer education like tally + gst, and facts
Wednesday, March 22, 2023
22 March 2023 Current Affairs
➼ Hindustan Zinc's two mines, Rampura Agucha mine and Jawar group mine become first Greenco certified mines in the country
हिंदुस्तान जिंक की दो खदानें, रामपुरा अगुचा खदान और जवार समूह की खदानें देश की पहली ग्रीनको प्रमाणित खदानें बनीं
➼ Jindal Steel & Power Limited (JSPL) receives India's first Bureau of Standards (BIS) license to manufacture fire resistant steel
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) को आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारत का पहला मानक ब्यूरो (बीआईएस) लाइसेंस मिला
➼ Ministry of Statistics and Program Implementation released Women and Men in India 2022 report
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने भारत में महिला और पुरुष 2022 रिपोर्ट प्रस्तुत की
➼ Prime Minister Sheikh Hasina inaugurated her first submarine base 'BNS Sheikh Hasina'
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना पहला पनडुब्बी बेस 'बीएनएस शेख हसीना' का उद्घाटन किया
➼ Nagpur hosts inception meeting for Civil 20 under India's G20 Presidency
नागपुर ने भारत की G20 अध्यक्षता के तहत सिविल 20 के लिए प्रारंभिक बैठक की मेजबानी की
➼ Finland becomes the world's happiest country for the sixth time in a row: World Happiness Report 2023
लगातार छठी बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड : वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023
➼ India can become self-sufficient in energy sector by 2047 due to PM Modi's 'Self-reliant India' initiative: Report
पीएम मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत' पहल की वजह से 2047 तक एनर्जी सेक्टर में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत: रिपोर्ट
➼ Three-day Nepal-India Literature Festival concludes with the adoption of the 10-point Biratnagar Declaration
तीन दिवसीय नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव 10-सूत्रीय बिराटनगर घोषणा को अपनाने के साथ संपन्न हुआ
➼ ISSF World Cup Shooting Championship begins in Bhopal, Madhya Pradesh from March 21
21 मार्च से मध्य प्रदेश के भोपाल में शुरू हुआ ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप
➼ Pankaj Advani beats Brijesh Damani 5-1 to win the 'Asian Billiards' title in the 100-up format
पंकज आडवाणी ने बृजेश दमानी को 5-1 से हराकर 100-अप प्रारूप में 'एशियाई बिलियर्ड्स' का खिताब जीता
➼ Zlatan Ibrahimovic becomes Serie A's oldest goalscorer at 41 years and 166 days
ज़्लाटन इब्राहिमोविक 41 साल और 166 दिनों में सेरी ए में सबसे उम्रदराज़ गोल करने वाले खिलाड़ी बने
➼ Indian industrialist and philanthropist Ratan Tata has been appointed as an Honorary Officer in the General Division of the 'Order of Australia' (AO)
भारतीय उद्योगपति और परोपकारी रतन टाटा को 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (एओ) के जनरल डिवीजन में एक मानद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया
➼ Bengaluru gets 'Healthy City' award for smoke-free laws
धूम्रपान-मुक्त कानूनों के लिए बेंगलुरु को 'स्वस्थ शहर' पुरस्कार मिला
➼ World Forests Day 2023 celebrated on 21 March
21 मार्च को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस 2023
➼ Asia's largest tulip garden 'Indira Gandhi Memorial Tulip Garden' opened for tourists in Jammu and Kashmir's Srinagar from March 19
एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 'इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन' 19 मार्च से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पर्यटकों के लिए खोला गया
Tuesday, March 21, 2023
21 March 2023 Current Affairs
प्रतियोगी परीक्षाओं (सरकारी नौकरी) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में Current Affairs / समसामयिकी एक बड़ी भूमिका निभाता है। सरकार समय समय पर कहीं सरकारी पदों को निकलती रहती है। इसमें मुख्यतः बैंक, रेलवे, केंद्रीय आर्म्ड फोर्सेज, सेना व केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के लिए पदों को भरा जाता है। यहां हम Daily Current Affairs in Hindi दैनिक आधार पर प्रतिदिन सुबह यहां पर साझा करते है। आपको प्रतियोगी परीक्षा को पास कराने में इससे निश्चित रूप से मदद मिलेगी।
➼ Union minister Amit Shah lays foundation stone of district bank headquarters and inaugurates APMC Kisan Bhavan at Krishi Shivir in Junagadh, Gujarat
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास किया और गुजरात के जूनागढ़ में कृषि शिविर में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन किया
➼ 4th phase of Sagar Parikrama covering 3 districts of Karnataka begins on 18th March 2023
कर्नाटक के 3 जिलों को कवर करने वाली सागर परिक्रमा का चौथा चरण 18 मार्च 2023 से शुरू हुआ
➼ First Labour 20 Meeting under India’s G20 Presidency begins in Amritsar
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली श्रम20 बैठक अमृतसर में शुरू हुई
➼ TIME magazine included two Indian places Mayurbhanj and Ladakh in the world's greatest places of 2023
टाइम पत्रिका ने 2023 के विश्व के महानतम स्थानों में दो भारतीय स्थान मयूरभंज और लद्दाख को शामिल किया
➼ Sri Lanka's Seylan Bank opens INR denominated Nostro account in Indian Bank in Mumbai
श्रीलंका के सेलान बैंक ने मुंबई में इंडियन बैंक में INR मूल्यवर्ग का नोस्ट्रो खाता खोला
➼ 4th Asian Kho Kho Championship for men, women begins in Tamulpur, Assam from March 20
20 मार्च से असम के तमुलपुर में शुरू हुआ पुरुषों, महिलाओं की चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप
➼ Former Australia Test captain Tim Paine retires from first-class cricket
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया
➼ Hardik Singh and Savita Punia won the Hockey India Male and Female Player of the Year Awards 2022 respectively
हार्दिक सिंह और सविता पुनिया ने क्रमश: हॉकी इंडिया पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ ईयर अवार्ड 2022 जीता
➼ India’s Rohan Bopanna and Matthew Ebden of Australia win Men’s Doubles title at Indian Wells Masters in California, US
भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में इंडियन वेल्स मास्टर्स में पुरुष युगल खिताब जीता
➼ Swimmer Sampanna Ramesh Shelar becomes fastest Indian in U21 group to swim across Palk Strait from Talaimannar in Sri Lanka to Dhanuskodi in Tamil Nadu
तैराक संपन्न रमेश शेलार U21 समूह में श्रीलंका के तलाईमन्नार से तमिलनाडु के धनुषकोडी तक पाक जलडमरूमध्य में तैरने वाले सबसे तेज भारतीय तैराक बने
➼ Luxor partners with Schneider Pen, onboards Virat Kohli as brand ambassador
भारतीय स्टेशनरी ब्रांड 'लक्सर' ने श्नाइडर पेन के साथ साझेदारी की, विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर बनाया
➼ Appointments Committee of the Cabinet (ACC) appoints Lalit Kumar Gupta as Chairman and Managing Director (CMD) of Cotton Corporation of India (CCI)
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने ललित कुमार गुप्ता को कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में नियुक्त किया
➼ FSIB suggests Ashwani Kumar name as MD and CEO of UCO Bank
एफएसआईबी ने यूको बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में अश्विनी कुमार के नाम का सुझाव दिया
➼ Hyderabad’s Svaya Robotics unveils India’s first homegrown quadruped robot and exoskeleton
हैदराबाद के 'स्वयं रोबोटिक्स' ने भारत के पहले स्वदेशी क्वाड्रपड रोबोट और एक्सोस्केलेटन का अनावरण किया
➼ International Happiness Day 2023 celebrated on 20 March
20 मार्च को मनाया गया इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे 2023
➼ Tamil Nadu Chief Minister M.K.Stalin announces 9 Navaratna for women policemen
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए 9 नवरत्न की घोषणा की
➼ Bharat Gaurav tourist train originating from Telugu States commenced its journey from Secunderabad railway station
तेलुगु राज्यों से शुरू होने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की
Monday, March 20, 2023
20 March 2023 Current Affairs
➼ Indian Railways to become Net Zero Carbon Emitter by 2030
भारतीय रेलवे ने 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य रखा
➼ Union Minister Narendra Singh Tomar Officially Initiates "AgriUnifest" In Bengaluru
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आधिकारिक तौर पर बेंगलुरु में "एग्रीयूनिफेस्ट" की शुरुआत की
➼ PM Modi announced setting up of PM Mitra Mega Textile Parks in 7 states
➼ National Institute of Ocean Technology to set up green, self-powered desalination plant in Lakshadweep
राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान लक्षद्वीप में हरित, स्व-संचालित अलवणीकरण संयंत्र स्थापित करेगा
➼ Bhutan dropped from UN list of least developed countries
सबसे कम विकसित देशों की संयुक्त राष्ट्र सूची से बाहर हुआ भूटान
➼ Ram Sahay Prasad Yadav elected as the third Vice President of Nepal
राम सहाय प्रसाद यादव नेपाल के तीसरे उपराष्ट्रपति चुने गए
➼ ICC issues arrest warrant against Vladimir Putin for Ukraine war crimes
आईसीसी ने यूक्रेन युद्ध अपराधों के लिए व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया
➼ PM Modi- Sheikh Hasina inaugurates India-Bangladesh Friendship pipeline
पीएम मोदी- शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन किया
➼ Afghanistan most impacted by terrorism for fourth straight year, India ranks 13th: Global Terrorism Index
लगातार चौथे साल आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है अफगानिस्तान, भारत 13वें स्थान पर: वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2023
➼ Indian economy likely to grow 6% in FY24: CRISIL
वित्त वर्ष 2023 -24 में भारतीय अर्थव्यवस्था के 6% बढ़ने की संभावना: क्रिसिल
➼ Gianni Infantino Re-elected as FIFA President for 3rd Time
जियानी इन्फेंटिनो को तीसरी बार फीफा अध्यक्ष के रूप में फिर से चुना गया
➼ Deepak Bagla quits as MD & CEO of Invest India
दीपक बागला ने इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दिया
➼ Parvati appointed as UN Coordinator for Tajikistan
रामासामी पार्वती को ताजिकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र समन्वयक नियुक्त किया गया
➼ ICICI Bank veteran Anup Bagchi to take over as new MD and CEO of ICICI Prudential Life
आईसीआईसीआई बैंक के दिग्गज अनूप बागची ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के नए एमडी और सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला
➼ G Krishnakumar takes over as BPCL’s Chairman & Managing Director
जी कृष्णकुमार ने बीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला
➼ Delhi's Indira Gandhi International Airport adjudged best airport in South Asia: Skytrax
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया: स्काईट्रैक्स
➼ India's First Behavioural Lab To Be Set Up In Jaipur
भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला जयपुर में स्थापित की जाएगी
➼ Ordnance Factory Day 2023: 18 March
आयुध निर्माणी दिवस 2023: 18 मार्च
➼ Rachna Biswat Rawat authored the New Book “Bipin: The Man Behind the Uniform”
रचना बिस्वत रावत ने नई किताब "बिपिन: द मैन बिहाइंड द यूनिफॉर्म" लिखी
➼ Meghalaya gets electric trains for first time
मेघालय को पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात मिली
➼ Rajasthan CM Ashok Gehlot announces 19 more districts, 3 new mandals
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 और जिले, 3 नए मंडल की घोषणा की
➼ Gujarat’s Barda WLS Proposed as 2nd Home for Asiatic Lions
गुजरात के एशियाई शेरों के लिए दूसरे घर के रूप में बर्दा वन्यजीव अभयारण्य (WLS) को प्रस्तावित किया गया
Sunday, March 19, 2023
अध्याय-1: रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण(Class 10th Notes)
विज्ञान
रासायनिक अभिक्रिया :-
रासायनिक अभिक्रिया क्या है :- किसी किसी भी पदार्थ में जब परिवर्तन होता है तो तो यह है दो प्रकार का
परिवर्तन होता है। पहला भौतिक परिवर्तन जिसमें पदार्थ के परिवर्तन के पश्चात पदार्थ
को वापस उसी अवस्था में लाया जा सकता है। तथा दूसरा रासायनिक परिवर्तन जिसमें पदार्थ
को रासायनिक गुणों में परिवर्तन किया जाता है। इसमें पदार्थ को वापस उसी अवस्था में
प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
रासायनिक
अभिक्रिया में एक या अधिक पदार्थ आपस में अन्तर्क्रिया (इन्टरैक्शन) करके परिवर्तित
होते हैं और एक या अधिक भिन्न रासायनिक गुण वाले पदार्थ बनते हैं। किसी रासायनिक अभिक्रिया
में भाग लेने वाले पदार्थों को अभिकारक (रिएक्टैन्ट्स) कहते हैं। अभिक्रिया के फलस्वरूप
उत्पन्न पदार्थों को उत्पाद (प्रोडक्ट्स) कहते हैं।
2H2 + O2 → 2H2O
(यहाँ हाइड्रोजन
और ऑक्सीजन एक रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेकर एक नए गुणधर्म वाले पदार्थ का निर्माण
करते है जो जल (H2O) है|)
दुसरे शब्दों
में हम कह सकते है कि रासायनिक परिवर्तन को रासायनिक अभिक्रिया भी कहते है| हमारे आस-पास
ऐसी बहुत सारी परिवर्तनें होती रहती है।
रासायनिक
परिवर्तन :- ऐसा परिवर्तन जो किसी पदार्थ
के रासायनिक गुणों में परिवर्तन करता है। कथा इस प्रकार के परिवर्तन में पदार्थ को
वापस उसी अवस्था में प्राप्त नहीं किया जा सकता है। रासायनिक परिवर्तन कहलाता है।
रासायनिक
परिवर्तन के गुण :- रासायनिक परिवर्तन के निम्न
गुण है-
- इस प्रकार के परिवर्तन में
सामान्यतः पदार्थ के रासायनिक गुणों में परिवर्तन होता है।
- रासायनिक परिवर्तन के पश्चात
पदार्थ को पहले वाले अवस्था में प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
- यह एक स्थाई परिवर्तन है।
- रासायनिक परिवर्तन के पश्चात
एक नया पदार्थ का निर्माण होता है।
- उदाहरण जैसे दूध से दही जमना,
लोहे पर जंग लगना इत्यादि।
- वायु के संपर्क में आने से
जंग का लगाना
- अंगूर के रस का किण्वन
- भोजन का पकना
- हमारे शारीर में भोजन का पचना
- हम जो श्वसन करते है
रासायनिक अभिक्रिया की पहचान
:-
रासायनिक
अभिक्रिया की पहचान करना ताकि यह पता लगाया जा सके कि अभिक्रिया सम्पन्न हुई है जब
कोई अभिक्रिया संपन्न होती है तो उसे निम्न चिन्हों से पहचाना जाता है
जैसे :
- पदार्थ की अवस्था में परिवर्तन
- रंग में परिवर्तन
- गैस का निष्कासन
- ताप में परिवर्तन
रासायनिक समीकरण :-
जब एक मैग्नीशियम
रिबन को वायु में जलाया जाता है तो यह मैग्नीशियम ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है|
यह एक रासायनिक अभिक्रिया के लिए कथन है, परन्तु इसे निम्न तरीके से लिखा जा सकता है|
मैग्नीशियम
+ ऑक्सीजन → मैग्नीशियम ऑक्साइड
(अभिकारक) (उत्पाद)
नोट :- इस प्रकार समीकरणों को लिखना शब्द समीकरण कहलाता है रासायनिक अभिक्रिया को
लिखने का दूसरा तरीका है
Mg + O2
→ MgO
रासायनिक
समीकरण को लिखने का सांकेतिक तरीका है किसी रासायनिक अभिक्रिया के समीकरणों के दो भाग
होते है|
1. अभिकारक :- वे पदार्थ जो किसी अभिक्रिया में भाग लेते है अभिकारक कहलाते है जैसे - ऊपर के समीकरण में मैग्नीशियम एवं ऑक्सीजन अभिक्रिया में भाग लेते है इसलिए ये दोनों अभिकारक है|
2. उत्पाद :- किसी अभिक्रिया के दौरान नए बनने वाले पदार्थों को उत्पाद कहते है जैसे - MgO उत्पाद है जो Mg और O2 के भाग लेने से नया पदार्थ बना है|
रासायनिक समीकरणों को लिखना
:-
रासायनिक
समीकरण एक रासायनिक अभिक्रिया को प्रदर्शित करता है इसलिए रासायनिक समीकरण में तीर
के निशान के बायीं ओर अभिकारकों को लिखा जाता है और उनके बीच में (+) चिन्ह लगाया जाता
है, इसीप्रकार तीर के दाई ओर उत्पादों को लिखा जाता है और उनके बीच (+) चिन्ह लगाया
जाता है|
इसको समझिये :
कंकाली रासायनिक समीकरण :- Mg + O2 → MgO
इस समीकरण को निरीक्षण कीजिए एवं तीर के बायीं ओर और दायीं ओर के परमाणुओं की संख्या को गिनिए| प्रत्येक तत्व के दोनों ओर के अणुओं की संख्या समान नहीं है| ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या थोड़ी असंतुलित है| बायीं ओर ऑक्सीजन के दो अणु है जबकि दायीं ओर सिर्फ 1 ही है|
इस प्रकार
:- असंतुलित रासायनिक समीकरण को कंकाली समीकरण कहते है
कंकाली रासायनिक
समीकरणों को संतुलित करना :- द्रव्यमान
संरक्षण के नियम को संतुष्ट करने के लिए रासायनिक समीकरणों को संतुलित किया जाता है
तीर के बाई ओर तथा दाई ओर ओर के तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान किया जाता है जिससे
दोनों ओर के तत्वों के परमाणु समान हो सके
रासायनिक अभिक्रियाओं के
प्रकार :- रासायनिक अभिक्रियाओं में अणुओं के बीच बंध का बनने और टूटने से नए पदार्थ
का निर्माण होता है| जैसे जल के अणुओं के टूटने से ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन उत्पन्न होते
हैं जबकि कार्बन तथा ऑक्सीजन के बीच बंध बनने से कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त होता है|
रासायनिक अभिक्रियाएँ निम्न प्रकार की होती है|
· संयोजन अभिक्रिया
· वियोजन या अपघटन अभिक्रिया
· विस्थापन अभिक्रिया
· द्वि-विस्थापन
· उपचयन एवं अपचयन
1. संयोजन अभिक्रिया :- वह अभिक्रिया
जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारकों से एक एकल उत्पाद का निर्माण होता है तो ऐसी अभिक्रिया
को संयोजन अभिक्रिया कहते है इस अभिक्रिया के लिए समान्य सूत्र : A + B → AB
CaO(s) + H2O(l) → Ca(OH)2(aq)
कैल्शियम ऑक्साइड जल कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड
(चुना) (बुझा हुआ चुना)
परिभाषा के
अनुसार रासायनिक समीकरण से तुलना करने पर हम देखते है कि कैल्शियम ऑक्साइड और जल जो
दो अभिकर्मक है एकल उत्पाद कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड बनाते हैं|
कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड Ca(OH)2 :- कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड का उपयोग दीवारों पर सफेदी करने के लिए किया जाता है यह एक अवक्षेपण अभिक्रिया है जब कैल्शियम हाइड्रोऑक्साइड से दीवारों पर पुताई की जाती है तो यह वायु में उपस्थित CO2 से अभिक्रिया करके कैल्शियम कार्बोनेट का एक पतला परत बनाता है और इसके साथ जल (H2O) का भी निर्माण होता है जो वाष्पीकृत हो जाता है इस प्रक्रिया का समीकरण इस प्रकार है|
Ca(OH)2(aq) + CO2(g) → CaCO3(s) + H2O(l)
कैल्शियम
कैल्शियम
हाइड्रोऑक्साइड
कार्बोनेट
अन्य संयोजन
अभिक्रिया को देखते है :-
a. कोयले का जलना :- C(s) + O2 (g) → CO2(g)
b. जल का बनना :- 2H2(g)
+ O2(g) → H2O(l)
c. सल्फर डाइऑक्साइड का बनना :- S(s) + O2(g) → SO2(g)
d. जंग का लगना (फेरस ऑक्साइड का बनना) :- S(s) + O2(g) → SO2(g)
ऊष्मा के आधार पर रासायनिक
अभिक्रिया के प्रकार :-
A. ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ :- वे अभिक्रियाएँ
जिसमें अभिक्रिया के दौरान ऊष्मा निकलती है, ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहलाती हैं उदाहरण:
a. CH4(g) + 2O2(g)
→ CO2(g) + 2H2O(g)
b. श्वसन भी एक ऊष्माक्षेपी
अभिक्रिया का उदाहरण है जिसमें कोशिकाएँ श्वसन के दौरान ऊष्मा मुक्त करती है|
c. शाक सब्जियों या सड़े - गले घास - फूस
या पेड़ों के पत्तों का विघटन होकर कम्पोस्ट का बनना|
B. ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ :- वे अभिक्रियाएँ जिसमें ऊष्मा का शोषण होता है| ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहलाती हैं| उदाहरण:
a. Ba(OH)2 + 2NH4Cl → BaCl2 + 2NH4OH
1. वियोजन या अपघटन अभिक्रिया :- वे अभिक्रियाएँ
जिनमें एकल अभिकारक वियोजित विघटित होकर दो या अधिक उत्पादों का निर्माण करता है विघटन
अभिक्रियाएँ कहलाती है विघटन अभिक्रियाएँ तीन प्रकार के होती है
1. विस्थापन अभिक्रिया :- ऐसी अभिक्रियाएँ जिसमें अधिक अभिक्रियाशील पदार्थ कम अभिक्रियाशील पदार्थ को उसके यौगिक से अलग कर देता है विस्थापन अभिक्रिया कहलाती हैं
उदाहरण
1:
Fe(s) + CuSO4(aq) → FeSO4(aq) + Cu(s)
(कॉपर सल्फेट) (फेरम
सल्फेट)
यहाँ लोहा कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील पदार्थ है जो अपने से कम अभिक्रियाशील
कॉपर को उसके यौगिक कॉपर सल्फेट से अलग कर देता है इस अभिक्रिया में कॉपर सल्फेट का
रंग नीला होता है परन्तु जैसे ही लोहे की कीलें विलयन में डालते है तो कॉपर के विस्थापन
के कारण विलयन का रंग नीला से भूरा हो जाता है
उदाहरण 2:
Zn(s) + CuSO4(aq) → ZnSO४(aq) + Cu(s)
(कॉपर सल्फेट) (जिंक
सल्फेट)
उदाहरण 3:
Pb(s) + CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s)
उदाहरण 2 तथा 3 में जिंक तथा लैड दोनों तत्वों ने कॉपर को अभिक्रिया में उसके
यौगिक से विस्थापित कर देते है ऐसा इसलिए है क्योंकि कॉपर जिंक तथा लैड दोनों से कम
अभिक्रियाशील है
1. द्वि-विस्थापन अभिक्रिया :- ऐसी अभिक्रिया जिसमें अभिकर्कों के बीच आयनों का आदान - प्रदान होता है द्वि - विस्थापन अभिक्रिया कहलाता है
द्वि-विस्थापन अभिक्रिया के लिए सामान्य सूत्र (Ab + Cd → Ad + Cb)
उदाहरण:
· Na2SO4 + BaCl2 → BaSO4 + 2NaCl
· NaOH + H2SO4 → Na2SO4 + H2O
· NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3
· BaCl2 + H2SO4 → BaSO4 + HCl
· BaCl2 + KSO4 → BaSO4 + KCl2
5. उपचयन एवं अपचयन अभिक्रिया :-
उपचयन :- किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की
वृद्धि अथवा हाइड्रोजन का ह्रास होता है अथवा
दोनों हो तो इसे उपचयन कहते हैं
उपचयन
का उदाहरण:
ऑक्सीजन में वृद्धि के लिए-
(i)
[कार्बन में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है और यह कार्बन डाइऑक्साइड में उपचयित
होता है]
(ii)
(III) [फोस्फोरस में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है एवं यह फोस्फोरस पेंटाऑक्साइड में उपचयित होता है]
[इसमें कॉपर में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है और यह कॉपर ऑक्साइड में उपचयित होता है] हाइड्रोजन का ह्रास:
उपचयन का उदाहरण:
(i)
[सल्फर हाइड्राइड से हाइड्रोजन का ह्रास होता है और उपचयित होता है]
next coming soon ..................................
EX – 03 मानव प्रजनन class 12th BIHAR BOARD biology
BABA CLASSTECH CLASS 12TH BIHAR BOARD EX – 03 मानव प्रजनन 1. इनमें से कौन जन्मदर नियंत्रण की शैल्य विधि है (A) ट्युबेकटौमी ...